विशेष इनपुट पर कस्टम की कार्रवाई:अमृतसर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री से 3 किलो गांजा बरामद; कीमत 3.06 करोड़, आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। विशेष सूचना के आधार पर टीम ने एक यात्री से 3 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.06 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैंकॉक से आया था आरोपी यात्री अधिकारियों के मुताबिक यात्री बैंकॉक से थाई लायन एयरलाइंस की फ्लाइट SL 214 से अमृतसर पहुंचा था। पहले से मिले इनपुट के चलते कस्टम की टीम उसकी निगरानी कर रही थी। तलाशी लेने पर सामान में बारीकी से छिपाया गया गांजा मिला। कस्टम को मिली बड़ी सफलता टीम का कहना है कि यह बरामदगी नशा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा झटका है। अंतरराष्ट्रीय रूट से होने वाली ड्रग तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी भारत में नशा सप्लाई करने की कोशिश में था। कस्टम विभाग ने कहा कि हवाई अड्डों पर चेकिंग और इंटेलिजेंस इनपुट और मजबूत किए जाएंगे।



