अमृतसर एयरपोर्ट कोहरे के लिए पूरी तरह तैयार:मॉक ड्रिल करके व्यवस्था परखी, मिली खामियों को तुरंत सुधारा जाएगा
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा धुंध और कम दृश्यता वाले मौसम से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए एयरपोर्ट पर एक व्यापक फॉग प्रिपेयर्डनेस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य धुंध के दौरान सबसे अधिक दबाव में रहने वाली सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण करना था। इस दौरान टर्मिनल में यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, भोजन व पेय पदार्थों की उपलब्धता, साफ-सफाई और बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों की सुचारु आवाजाही की गहन समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, आगमन और प्रस्थान रैंप पर संभावित ट्रैफिक जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। यात्रियों को सही जानकारी देने की व्यवस्था की जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), सीआईएसएफ, विभिन्न एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां और फूड एंड बेवरेज कंसेशनायर सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। ड्रिल के दौरान, आपसी तालमेल, त्वरित प्रतिक्रिया और यात्रियों तक समय पर सही जानकारी पहुंचाने की व्यवस्था को वास्तविक परिस्थितियों में परखा गया। एएआई अमृतसर प्रबंधन के अनुसार, इस मॉक ड्रिल से अब तक किए गए सुधारों की पुष्टि हुई है। सुधार के लिए चिह्नित की व्यवस्था कुछ ऐसे बिंदुओं की भी पहचान की गई है, जिन्हें तुरंत और बेहतर किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि धुंध के कारण उड़ानों में देरी या व्यवधान की स्थिति में भी यात्रियों को सही सूचना, आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले दिनों इंडिगो संकट के बाद बुधवार से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स नॉर्मल हुई हैं। अब पहले की तरह से फ्लाइट्स आ जा रही हैं, इसी बीच धुंध का असर जल्द ही देखने को मिल सकता है जिसके कारण आज तैयारी की गई।



