अजनाला में एसएचओ पर भड़के विधायक:कुलदीप सिंह धालीवाल बोले- इथे खडे़-खड़े की कर दें हों, खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

अमृतसर जिले में अजनाला के मुख्य चौक पर शुक्रवार सुबह भीषण ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। दफ्तर, स्कूल और अन्य कामों के लिए निकले लोग एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे। इसी दौरान अजनाला हलके के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल भी वहां से गुजर रहे थे। इस दौरान विधायक ने एसएचओ पर भड़ गए और खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने एसएचओ से कहा कि "तुस्सी इथे खड़े- खडे़ की कर दे हों, सारा शहर जाम लग गई। उधर जाओ, तुवानु बाद विच बात कर करदां।" स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक धालीवाल ने अपनी गाड़ी रोकी। उन्होंने बिना देरी किए खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का निर्णय लिया और मौके पर पहुंच गए। धालीवाल ने एक ट्रैफिक कर्मी की तरह खड़े होकर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से निकलवाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से कुछ ही मिनटों में जाम खुल गया और यातायात सामान्य हो गया। विधायक ने की ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील इस दौरान विधायक ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि आमतौर पर नेता ऐसे हालात में अपने काफिले को निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन धालीवाल ने लोगों के बीच खड़े होकर एक मिसाल पेश की है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि अजनाला शहर में जाम की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अनुशासन, सही पार्किंग और लेन नियमों का पालन कर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपील की।