अकाल तख्त का फैसला, आनंद कारज अब सिर्फ गुरुद्वारों में:पार्क-होटल में विवाह समारोह पर पूर्ण प्रतिबंध, AI फिल्मों पर भी रोक

अमृतसर में रविवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों सिंह साहिबानों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने की। बैठक के उपरांत जत्थेदार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिख मर्यादाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। जत्थेदार ने बताया कि हाल के समय में पार्कों, होटलों और अन्य खुले या व्यवसायिक स्थानों पर कराए जा रहे आनंद कारज कार्यक्रमों पर गंभीरता से विचार किया गया। सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि आनंद कारज केवल गुरुद्वारों में ही संपन्न होगा और किसी भी अन्य स्थान पर इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को किसी भी विवाह स्थल पर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन आदेशों की अवहेलना कर अन्य स्थानों पर आनंद कारज कराने वाले रागी जत्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेष तौर पर चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में सामने आ रहे ऐसे मामलों पर भी बैठक में चिंता व्यक्त की गई। AI से वीडियो फोटो नहीं बनाई जा सकती बैठक में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित वीडियो और आर्टिफिशियल फिल्मों के निर्माण के विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जत्थेदार ने कहा कि तकनीक भले ही आधुनिक हो, लेकिन बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि धार्मिक विषयों पर इस प्रकार की एआई या कृत्रिम फिल्में नहीं बनाई जा सकतीं, क्योंकि इससे सिख मर्यादाओं और परंपराओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जत्थेदार ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सिख मर्यादाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा। सिख धर्म के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप सहन नहीं पांच सिंह साहिबानों की बैठक में सिख गुरु साहिबानों, उनके परिवारजनों, शहीदों, सिख योद्धाओं और सिख इतिहास पर आधारित फिल्मों, एनीमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो को लेकर गंभीर चर्चा की गई। कहा गया कि, यह महसूस किया गया कि आधुनिक तकनीक के युग में यह विषय अत्यंत संवेदनशील है और इसके लिए स्पष्ट नीति आवश्यक है। 1934, 1940, 2003, 2015 और 2022 में फिल्मों को लेकर लिए गए पंथक निर्णयों की पुष्टि की गई। साथ ही 2 मई 2025 को सिख विद्वानों और बुद्धिजीवियों से भी इस विषय पर विचार किया गया था। सिख गुरु साहिबानों, उनके परिवार, शहीदों, महापुरुषों और सिख संस्कारों की नकल या दृश्य रूपांतरण कर फिल्में/एनीमेशन बनाना निषिद्ध है। SGPC की पूर्व अनुमति के बिना सिख इतिहास से संबंधित कोई भी फिल्म नहीं बनाई जा सकती। SGPC देश के प्रमुख फिल्म निर्माताओं को इस आदेश की प्रति भेजेगी। ईश्वर सिंह जांच रिपोर्ट पंजाब सरकार द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई को सरदार ईश्वर सिंह जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सही ठहराया जा रहा है, जबकि श्री अकाल तख़्त साहिब के आदेश से गठित इसी आयोग की रिपोर्ट के पृष्ठ संख्या 230 पर स्पष्ट रूप से लिखा है: “यह न समझा जाए कि सरकारी कानून या पुलिस थाना इन पावन स्वरूपों के मामले को सही ढंग से निपटा लेगा। दुनिया में रिश्वत व्यापक स्तर पर प्रचलित है, पैसों के बल पर फैसले बदले जाते हैं और थानों में मामलों को कमजोर किया जा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि श्री अकाल तख़्त साहिब के निर्देशों के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने संस्थागत ढांचे के माध्यम से इस मामले का समाधान करे।” पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल श्री अकाल तख्त साहिब और सचखंड श्री हरिमंदर साहिब प्रबंधन द्वारा सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले प्रचार संबंधी कई शिकायतें पंजाब पुलिस को दी गई हैं, किंतु आज तक किसी भी दोषी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शरारती तत्वों द्वारा SGPC के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर सिखों के विरुद्ध नफरत फैलाई जा रही है, परंतु पुलिस इन्हें बंद कराने या दोषियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है। वहीं दूसरी ओर निहंग वेश में एक सिख द्वारा खिलौना बंदूक दिखाने पर भी एफआईआर दर्ज कर दी जाती है। ऐसे हालात में SGPC के आंतरिक मामलों की जांच का अधिकार सरकार या पुलिस को देना पूरी तरह अनुचित है। राजनीतिक हस्तक्षेप पर चेतावनी जांच रिपोर्ट के पृष्ठ संख्या 231 पर यह भी स्पष्ट लिखा है, “यह जांच आयोग का मत है कि इन पावन स्वरूपों से जुड़े मामलों का कोई भी राजनीतिक दल अपने निजी हितों के लिए दुरुपयोग न करे। यदि कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है, तो वह श्री अकाल तख़्त साहिब के प्रति जवाबदेह होगा और पंथ उसे देखेगा।” इसी संदर्भ में वर्तमान सरकार और सत्ताधारी राजनीतिक दल को चेतावनी दी जाती है कि यदि सिखों के इस आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बंद नहीं किया गया, तो पंथक परंपराओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व जत्थेदार के बयान का उल्लेख तत्कालीन सिंह साहिब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा 17 नवंबर 2020 को SGPC की शताब्दी समारोह के अवसर पर गुरु मंजी साहिब दीवान हॉल के ऐतिहासिक मंच से कहा गया था: “यह एक प्रशासनिक भ्रष्टाचार का मामला है।” महत्वपूर्ण आदेश आनंद कारज (डेस्टिनेशन वेडिंग) पर पूर्ण प्रतिबंध संगतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह पुनः आदेश दिया जाता है कि: मैरेज पैलेस, रिसॉर्ट, समुद्र तट, बीच, व्यवसायिक फार्म हाउस आदि स्थानों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश कर आनंद कारज करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इन स्थानों पर पावन स्वरूप ले जाना सख्त मना है। सभी ग्रंथी सिंह, रागी जत्थे, प्रबंधक एवं सेवादार इन आदेशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें। उल्लंघन की स्थिति में पावन स्वरूप प्रदान करने वाले व्यक्ति, आनंद कारज करवाने वाले रागी जत्थे और संबंधित स्थानों के मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के साथ तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी टेक सिंह, सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी परविंदरपाल सिंह, सिंह साहिब ज्ञानी केवल सिंह तथा तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जुगिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।