अकाली नेता कंचनप्रीत कौर आज मजीठा थाने में होंगी पेश:आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस करेगी पूछताछ
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
अमृतसर ग्रामीण के मजीठा थाना क्षेत्र में अकाली दल की वरिष्ठ नेता कंचनप्रीत कौर के खिलाफ दर्ज मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, कंचनप्रीत कौर आज मजीठा थाने में जांच के लिए पेश हो सकती हैं। उनके आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने संबंधित दस्तावेजों और केस फाइलों को तैयार कर लिया है। यह मामला हाल ही में तरनतारन में हुए उपचुनाव के दौरान दर्ज किया गया था, जहां चुनावी गतिविधियों के बीच कुछ विवाद उत्पन्न हुआ था। उस दौरान कंचनप्रीत कौर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने से जुड़े आरोपों के तहत मजीठा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में प्रारंभिक बयान और सबूत इकट्ठा किए थे, जिसके बाद अब विस्तृत पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उपचुनाव विवाद में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप सूत्र बताते हैं कि पुलिस का उद्देश्य मामले की परिस्थितियों को समझना और यह स्पष्ट करना है कि घटना के समय वास्तव में क्या हुआ था। जांच अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आरोपों में कितना तथ्य है और क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक तनाव या गलतफहमी भी शामिल हो सकती है। कंचनप्रीत कौर के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं और आज ही पुलिस के सामने अपना पक्ष रखेंगी। उनका दावा है कि पूरे मामले को राजनीतिक रंग दिया गया है और वास्तविकता सामने आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस बीच, पुलिस प्रशासन ने भी संकेत दिया है कि कंचनप्रीत कौर के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस इसे बेहद सावधानी से आगे बढ़ा रही है।



