अमृतसर के घर में अकेली-महिला से चाकू की नोक पर-दुष्कर्म:आरोपी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
अमृतसर के थाना कंबोह क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक पीड़ित के साथ उसके ही घर में जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि अपने घर में अकेली मौजूद थी और घरेलू कामकाज कर रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अचानक उसके घर में जबरन दाखिल हो गया। आरोपी के हाथ में एक तेजधार हथियार था, जिसे दिखाकर उसने पीड़ित को डराया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने कहा कि अगर उसने शोर मचाया या किसी को बताया तो वह उसकी हत्या कर देगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित की मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर थाने में रिपोर्ट दी घटना के बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया और उसके बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित थाना कंबो के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को हर संभव कानूनी और चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक सख्त सजा दिलाई जाएगी।



