अमृतसर के हकीमा इलाके में नशा विरोध पर हमला:दो युवक गंभीर घायल, चिट्टा तस्करों पर संरक्षण के आरोप
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
अमृतसर के हकीमा इलाके में नशे की बिक्री का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। नशे के खिलाफ आवाज उठाने पर दो युवकों पर बेरहमी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इलाके में खुलेआम चिट्टा बेचने वाले कुछ युवक उनके विरोध से नाराज थे और इसी रंजिश में यह हमला किया गया। पीड़ित युवकों का कहना है कि वे लंबे समय से अपने मोहल्ले में नशे की बिक्री का विरोध कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर देर रात कुछ युवक उनके घर पहुंचे और ईंट, पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घर के बाहर खड़े दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चिट्टा तस्करों पर संरक्षण और धमकी देने के आरोप पीड़ित परिवार की सदस्य संगीता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में नशा बेचने वाले युवक खुलेआम दावा करते हैं कि वे थाने में पैसे देते हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। संगीता का कहना है कि आरोपी बेखौफ होकर कहते हैं कि वे सरेआम चिट्टा बेचेंगे और उनकी कोई सुनवाई नहीं करेगा। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू की, जल्द गिरफ्तारी का दावा वहीं इस मामले पर हकीमा थाने की एसएचओ मनजीत कौर ने बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। एसएचओ के मुताबिक जल्द ही सभी आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।



