अमृतसर के कलाकार ने राष्ट्रपति पुतिन की विशाल पेंटिंग बनाई:सुरक्षा कारणों से मास्को भेजेंगे; 14 दिन में बनी कलाकृति

पंजाब के अमृतसर के प्रसिद्ध पेपर और पेंटिंग आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल एक बार फिर चर्चा में हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल भारत दौरे पर आ रहे हैं, और इसी अवसर पर रूबल ने उनकी एक खास पेंटिंग तैयार की है। यह पेंटिंग उन्होंने लगभग 14 दिनों की लगातार मेहनत से तैयार की, जिसमें उन्होंने एक्रेलिक रंगों का इस्तेमाल किया है। पेंटिंग का आकार 5×7 फीट है, जो अपने आप में एक बेहद आकर्षक और भव्य कला-रचना है। मीडिया से बातचीत करते हुए जगजोत सिंह रूबल ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वह यह पेंटिंग स्वयं राष्ट्रपति पुतिन को भेंट करें, लेकिन सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम होने के कारण उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिल सकी। रूबल ने कहा कि वह यह खास पेंटिंग राष्ट्रपति पुतिन को तोहफे के रूप में मास्को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि वह अंतरराष्ट्रीय नेताओं और मेहमानों की पेंटिंग बनाकर अपनी कला को नई ऊंचाई दे रहे हैं। रूबल अब तक 1000 से ज्यादा पेंटिंग बना चुके, कई हस्तियों को भेंट भी की जगजोत रूबल इससे पहले भी कई बड़े नेताओं, प्रधानमंत्री, बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों की पेंटिंग बना चुके हैं और कई को व्यक्तिगत रूप से भेंट भी कर चुके हैं। वर्ष 2007 से अब तक वह 1000 से अधिक पेंटिंग्स बना चुके हैं। उनकी कला को कई मंचों पर सराहा गया है और उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। रूबल ने कहा कि कला उनकी पहचान है और वह चाहते हैं कि भारत का नाम विश्व कला मंच पर और ऊचा हो। राष्ट्रपति पुतिन की यह पेंटिंग उनके करियर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसे वह दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। अमृतसर में उनके स्टूडियो में यह पेंटिंग देखने के लिए आज कई लोग पहुंच रहे हैं और रूबल की मेहनत और प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं।