अमृतसर के बल कलां में पुरानी रंजिश पर फायरिंग:सिमरनजीत सिंह की मौत, भाई घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
अमृतसर जिले के गांव बल कलां में आपसी विवाद ने मंगलवार शाम हिंसक रूप ले लिया। जंज घर के पास हुई फायरिंग में दो सगे भाइयों पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें 22 वर्षीय सिमरनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब 5 बजे की है। बताया जा रहा है कि सभी युवक एक-दूसरे को जानते थे और पहले सामान्य बातचीत हो रही थी। इसी दौरान पुरानी कहासुनी को लेकर बहस बढ़ गई और आरोपियों ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कई राउंड चलाए गए, जिसमें दोनों भाइयों को गोलियां लगीं। एक को तुरंत अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फायरिंग में चार-पांच राउंड, सिमरनजीत को सीने में लगी गोली घायल युवक काबल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह अपने दोस्त और भाई के साथ जंज घर में मौजूद था। इसी दौरान बातचीत के दौरान अचानक कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। आरोप है कि कुछ युवकों ने पिस्तौल निकालकर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग में चार से पांच राउंड फायर किए गए, जिनमें एक गोली घायल युवक की टांग में लगी, जबकि सिमरनजीत सिंह को सीने में गोली लगी जो जानलेवा साबित हुई। घायल युवक ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले फोन पर दोनों पक्षों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था, लेकिन उस समय मामला शांत हो गया था। किसी को आशंका नहीं थी कि यह विवाद इतना गंभीर रूप ले लेगा। पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू की, मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पांच से छह दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायल युवक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।



