अमृतसर के नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी:मैनेजमेंट को मेल आया; पुलिस ने स्कूल खाली कराया, इलाका सील, क्लासरूमों की जांच जारी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
अमृतसर में प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्राइवेट स्कूल के मैनेजमेंट को धमकी भरा मेल भेजा गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बम धमकी की खबर की पुलिस में शिकायत करने के बाद स्कूल खाली करवा लिया। स्कूल में काफी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। मौके पर बम स्क्वायड की टीमें बुला ली गई हैं। क्लासरूम चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस ई-मेल की भी जांच में जुट गई है। हालांकि अभी ये पता नहीं चला कि किस संगठन की तरफ से ये धमकी दी गई है। स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ी शुरुआत में ही पुलिस ने स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। साथ ही, पुलिस ने धमकी मेल की जांच के लिए साइबर सेल को भी शामिल किया। मेल की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसने भेजा और उसका मकसद क्या था। पुलिस ने कहा कि धमकी गंभीर लग रही है, लेकिन पिछले मामलों की तरह इसमें भी यह संभावना जताई जा रही है कि यह एक फेक मेल हो सकता है। यानी, वास्तविक खतरे की बजाय किसी ने लोगों को डराने के लिए यह मेल भेजा हो। इसी आधार पर पुलिस पूरी जांच कर रही है और डिजिटल सबूतों को खंगाल रही है। धमकी के बाद पेरेंट्स डरे स्कूल प्रशासन ने छात्रों और पेरेंट्स को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में छात्रों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होने दिया जाएगा। पेरेंट्स भी स्कूल प्रशासन और पुलिस के सतर्क रहने की बात से थोड़े राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस की जांच अभी जारी है और वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी असली है या फेक। वहीं, शहर के लोग भी सतर्क हैं और किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित कर रहे हैं।



