अमृतसर में सीमा पर ड्रोन मूवमेंट:BSF- पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, पिस्टल और ₹85,700 नकद बरामद, निगरानी बढ़ाई गई

अमृतसर ग्रामीण पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में सीमा क्षेत्र के गांव चक अला बख्श में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राजन सिंह के घर से एक पिस्टल और ₹85,700 नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बीती रात इलाके में ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद तुरंत सीनियर अधिकारियों को सूचित किया गया। अलर्ट जारी करते हुए तड़के सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान पहले एक पिस्टल बरामद हुई, जिसके बाद घर की गहन तलाशी लेने पर 85,700 की नकदी भी मिली। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं आरोपी अभी फरार है। अहम खुलासे और बरामदगी की संभावना पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और आगे और भी अहम खुलासों व बरामदगी की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीमा पार से होने वाली किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।