ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा के स्पीकर राज चौहान परिवार-सहित अमृतसर पहुंचे:हरिमंदिर साहिब में दर्शन किए; एस जी पी सी ने सम्मानित किया
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
ब्रिटिश कोलंबिया की विधानसभा के स्पीकर राज चौहान आज अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सूचना केंद्र में उनका सम्मान किया। धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य भाई अजब सिंह अभ्यासी और सचिव बलविंदर सिंह काहलवां ने राज चौहान और उनके परिवार का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर बातचीत करते हुएचौहान ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें एसजीपीसी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी में शामिल होने का निमंत्रण मिला था, लेकिन विधानसभा सत्र के चलते वे उस समय भारत नहीं आ पाए। श्री हरिमंदिर साहिब से मिले चौहान को शांति और आध्यात्मिक अनुभव उन्होंने कहा कि आज श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचकर उन्हें अपार शांति और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ। चौहान ने कहा कि यह पावन स्थल पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है और यहां से भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश मिलता है। उन्होंने एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का भी विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें आमंत्रित किया और सम्मानित किया।



