अमृतसर बसस्टैंड हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुजरात से काबू:साजिश करने की बात कबूल की, ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया जाएगा

पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड हत्याकांड का मुख्य आरोपी लवप्रीत सिंह को गुजरात की ATS और जामनगर SOG की संयुक्त कार्रवाई में मेघपर क्षेत्र से दबोच लिया गया। लवप्रीत पिछले महीने हुई मक्खन सिंह की हत्या का प्रमुख आरोपी बताया जा रहा है। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों धर्मवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह और जॉनी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान लवप्रीत का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था। हाल ही में एक स्थानीय कंपनी में हेल्पर की नौकरी जांच में पता चला कि लवप्रीत गुजरात भाग गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत ATS को उसके ठिकाने की जानकारी दी। ATS–SOG की टीम ने मेघपर औद्योगिक क्षेत्र में चल रही तलाश के दौरान उसे पकड़ लिया। आरोपियों के मुताबिक लवप्रीत हाल ही में एक स्थानीय कंपनी में हेल्पर की नौकरी करने लगा था। हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की गिरफ्तारी के बाद उसे अहमदाबाद ATS कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में लवप्रीत ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की। अब पंजाब पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है और जल्द ही अमृतसर लाया जाएगा, जहां उससे हत्या की योजना, हथियार सप्लाई और अन्य फरार आरोपियों के बारे में विस्तार से पूछताछ होगी।