अमृतसर के छेहरटा इलाके में पुलिस कार्रवाई:एनकाउंटर में बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती, कमिश्नर लेंगे हालात का जायजा
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
अमृतसर के थाना छेहरटा क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर की घटना सामने आई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित बदमाश इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान बदमाश ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। एनकाउंटर के बाद घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदमाश के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस को तलाश था। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। कमिश्नर पुलिस करेंगे घटनास्थल का दौरा एनकाउंटर के मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर पुलिस, अमृतसर दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंचेंगे। कमिश्नर मौके पर स्थिति का जायजा लेंगे और पूरे घटनाक्रम की विस्तार से समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे संबंधित पुलिस अधिकारियों से मामले की पूरी रिपोर्ट भी लेंगे। फिलहाल इलाके में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। मामले की जांच जारी है।



