पावन स्वरूप विवाद पर धामी का बड़ा आरोप:मुख्यमंत्री भगवंत मान संगतों को गुमराह कर रहे, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखेंगे पूरे तथ्य
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
अमृतसर | श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों से जुड़े मामले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एडवोकेट धामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस संवेदनशील मुद्दे पर संगतों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। एडवोकेट धामी ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले से जुड़े तथ्यों को आज दोपहर 12 बजे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया और संगतों के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा इस मामले में अब तक जो भी कार्रवाई की गई है, उसे पूरी पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। अकाल तख्त से राजनीति न करने के निर्देश, फिर भी विवाद उन्होंने बताया कि बीते दिन श्री अकाल तख्त साहिब पर सिंह साहिबानों की बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। इसके बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए जा रहे बयानों से संगतों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पावन स्वरूपों पर राजनीति अनुचित, संगतों से सतर्क रहने की अपील एडवोकेट धामी ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों का मामला अत्यंत संवेदनशील और श्रद्धा से जुड़ा हुआ है, जिस पर राजनीति करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने संगतों से अपील की कि वे इस विषय पर फैलाए जा रहे भ्रम और राजनीति से सतर्क रहें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु मर्यादा और पंथक परंपराओं के अनुसार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले से जुड़े सभी तथ्य, दस्तावेज और अब तक की गई कार्रवाई का पूरा विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। एडवोकेट धामी ने कहा कि संगतों का विश्वास बनाए रखना शिरोमणि कमेटी की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी को भी इस पवित्र विषय को राजनीतिक रंग देने की इजाजत नहीं दी जाएगी।



