चार-साहिबजादों की शहादत से नई-पीढ़ी को जोड़ने की पहल:अमृतसर से बाजपा नेता ने 20 से 27 तक शुरू की फ्री बस सेवा

अमृतसर में सिख इतिहास की अमर विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की गई है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की लासानी शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हल्का उत्तरी से भाजपा नेता अक्षय शर्मा की ओर से विशेष फ्री बस सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह निशुल्क बस सेवा 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी, जिसके तहत संगत को अमृतसर से श्री फतेहगढ़ साहिब के दर्शन कराकर वापस अमृतसर लाया जाएगा। अक्षय शर्मा ने बताया कि इस पवित्र यात्रा का मुख्य उद्देश्य केवल संगत को दर्शन कराना नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को सिख इतिहास के महान बलिदानों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे जीवन की शुरुआत करते हैं, उसी छोटी उम्र में चार साहिबजादों ने धर्म, मानवता और न्याय की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका यह अद्वितीय बलिदान आज भी पूरे समाज को साहस, सच्चाई और दृढ़ता का संदेश देता है। यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी को सिख इतिहास से जोड़ना उन्होंने कहा कि बस यात्रा के दौरान संगत को गुरु इतिहास से जुड़े विद्वानों और छात्रों के माध्यम से चार साहिबजादों की शहादत और माता गुजरी जी के त्याग से जुड़े प्रसंगों की जानकारी दी जाएगी। इससे युवाओं में संस्कार, नैतिकता और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर सकारात्मक मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे। अक्षय शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है और इसमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह संगत के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचकर गुरु साहिब का आशीर्वाद लें और अपने जीवन को गुरु इतिहास से प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा में शामिल होने के लिए इच्छुक श्रद्धालु उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी गुरुद्वारा साहिब से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं। सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बैनरों पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है।