अमृतसर में बहू ने मारपीट और जातिसूचक आरोप लगाए:VIDEO,ससुराल ने आरोपों को बताया झूठा; कहा-पहले से बनाई थी पूरी योजना

अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नंगली में रहने वाली हरविंदर कौर ने अपने ससुराल परिवार पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हरविंदर कौर ने बताया कि कल वह अपनी गली में झाड़ू लगा रही थी, तभी ससुराल पक्ष के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द बोले। उन्होंने बताया कि उनकी बहन इस पूरी घटना का वीडियो भी बना रही थी, जिसमें सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। हरविंदर कौर का यह भी आरोप है कि ससुराल परिवार अकसर उसे घर से निकाल देने की धमकी देता है। उनका दावा है कि कई बार उन्हें कहा गया—तुझे इस घर से निकाल देंगे, तूने हमारा बेटा छीन लिया है। हरविंदर कौर का कहना है कि उनका ससुराल परिवार अक्सर उनकी छोटी जात को लेकर भी उन्हें निशाना बनाता है और ताने देता है। आरोपों को किया खारिज दूसरी तरफ, ससुराल पक्ष ने सभी आरोपों को खारिज किया है। सेवा सिंह ने कहा कि उनके परिवार ने किसी भी प्रकार के जातिसूचक शब्द नहीं बोले। उनका दावा है कि हरविंदर कौर ने पहले से योजना बनाकर उनके साथ हाथापाई की और घटना का वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई इस मामले पर भगवान वाल्मीकि शक्ति दल के चेयरमैन डॉ. जैमल रडाला ने कहा कि हरविंदर कौर के आरोप गंभीर हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस प्रकार, मामला दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप में फंसा हुआ है। प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच पूरी होने तक पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों को संयम रखने की सलाह दी है।