अमृतसर गुरुनानक पुरा में दिनदहाड़े गोलीकांड से इलाके में दहशत:VIDEO,एक्टिवा सवार युवक ने राह चलते युवक को मारी गोली
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
अमृतसर के गुरुनानक पुरा इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह वारदात उस समय सामने आई जब एक युवक एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर पिस्टल लेकर आया और रास्ते में चलते एक अन्य युवक को गोली मारकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक एक्टिवा पर सवार होकर तेजी से मौके पर पहुंचा। उसने बिना किसी बहस के अचानक पिस्टल निकाली और सड़क पर पैदल जा रहे युवक पर फायर कर दिया। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घायल युवक अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच शुरू पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।



