अमृतसर में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला:युवक गंभीर घायल, गाड़ी तोड़ी, बैंक की किश्त जमा ना करने पर हुआ विवाद

अमृतसर के अमन एवेन्यू में बुधवार देर रात कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अमन एवेन्यू निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि, उन्होंने अपना एक घर कुछ लोगों को रहने के लिए दिया हुआ है, जिसकी बैंक किश्त वे लोग देते हैं। निर्मल सिंह के अनुसार, किश्तें अक्सर देरी से जमा होती हैं। बुधवार को बैंक से फोन आया कि किश्त जमा नहीं हुई है। इस पर निर्मल सिंह ने आरोपियों को फोन कर किश्त भेजने को कहा। निर्मल सिंह ने बताया कि जब उन्होंने किश्त तुरंत जमा करने पर जोर दिया, तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए निर्मल सिंह को घर आने पर देख लेने की धमकी दी। इसके बाद निर्मल सिंह और उनका बेटा करीब आधे घंटे तक घर नहीं आए। घर पहुंचते ही पिता-पुत्र पर किया हमला जब वे घर लौटे, तो उनके घर के बाहर 7-8 लड़के खड़े थे। इन युवकों ने निर्मल सिंह और उनके बेटे पर हमला कर दिया। हमले में निर्मल सिंह के बेटे के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने निर्मल सिंह की गाड़ी भी ईंटों और पत्थरों से तोड़ दी। निर्मल सिंह ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगने को लेकर पहले भी सीपी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमले के बाद पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें झगड़े की शिकायत मिली थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।