अमृतसर के बटाला रोड पर दो पक्ष में झगड़ा:पुलिस के सामने भी मारपीट जारी, लोडेड पिस्टल मौके पर छोड़कर फरार

अमृतसर के बटाला रोड वेरका क्षेत्र में देर रात रास्ते को लेकर चल रहे तनाव हिंसा में बदल गया। वेरका बाईपास के नजदीक स्थित अमन कार वॉश और पास के एक होटल के बीच कई दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। बताया गया कि होटल मालिक ने निगम में अमन कार वॉश की ओर से लगाए गए तंबू की शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की थी। इस रंजिश के बीच देर रात होटल मालिक अपने साथियों सहित कार वॉश पर पहुंचा। कार वॉशिंग मालिक अमनबीर सिंह ने दावा किया कि उनके पास 15–20 युवक आए और बिना किसी वजह के उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से पुरानी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उनके काम को देखकर विरोधी पक्ष जलता था। आरोप है कि झगड़े के दौरान कुछ हमलावरों ने कार वॉश पर रखी रकम भी उठा ली। हड़बड़ी में अपने एक युवक का लोडेड पिस्टल मौके पर छोड़कर फरार स्थिति तब और गंभीर हो गई जब पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई जारी रही। अंत में हमलावर हड़बड़ी में अपने एक युवक का लोडेड पिस्टल मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और गाली‑गलौज साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दूसरी ओर से भी पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला रास्ते के उपयोग और पूर्व विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल झगड़े का पूरा मामला जांच के अधीन है और पुलिस वीडियो एवं दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई कर रही है।