धुंध के कारण सड़क हादसा, युवक की मौत:अमृतसर में पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, परिवार ने की कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
अमृतसर के मजीठा रोड पर धुंध के कारण हुए एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक रोज की तरह बाइक से काम पर जा रहा था, तभी यह घटना हुई।जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह युवक की बाइक वेरका दूध प्लांट के एक ऑटो से टकरा गई। हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अत्यधिक घनी धुंध के कारण युवक का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया, जिसके कारण हादसा हो गया।हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों ने दोषियों पर की कार्रवाई की मांग मृतक की मां गुरमीत कौर ने बताया कि उसका बेटा राहुल 18 साल का था। वो मजदूरी कर परिवार चला रहा था। उन्होंने बताया कि वह रविवार सुबह अपने छोटे भाई के साथ काम पर जा रहा था। तभी आगे से उसकी साइड पर वेरका मिल्क प्लांट की बिना नंबर की गाड़ी आई (पिकअप) और उससे टकरा गई। उसके बाद आरोपियों ने राहुल को उसके भाई के साथ ऑटो में डालकर अस्पताल भेज दिया। शाम को अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बयानों के आधार पर जांच जारी मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना के हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस हादसे से जुड़े सभी तथ्यों और बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं वेरका मिल्क प्लांट की गाड़ी ड्राइवर के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि हादसा धुंध के कारण हुआ है, ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। इसीलिए दोनों पार्टियों को इंसाफ मिलना चाहिए।



