अमृतसर में धुंध में पलटा बजरी से भरा ट्रक:फिर पीछे से आईं कई गाड़ियां टकराईं; इंडियन ऑयल टैंकर पलटने से बचा

अमृतसर में आज (सोमवार) सुबह घनी धुंध के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जाम खुलवाने और यातायात सामान्य करने का प्रयास शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वाला चौक के पास बजरी से भरा एक ट्रक पलट गया है, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक पीछे से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा चुकी थीं। इस टक्कर में वाहनों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। इंडियन ऑयल टैंकर हादसे से बचा इसी दौरान पीछे से आ रहा इंडियन ऑयल का एक टैंकर ट्रक धुंध के कारण स्थिति को भांप नहीं सका। चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश में ट्रक को सड़क किनारे पड़ी बजरी पर चढ़ा दिया। गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक ड्राइवर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह ढींगरा पेट्रोल पंप से संबंधित इंडियन ऑयल का ट्रक लेकर अमृतसर की ओर जा रहे थे। उन्हें आगे जाम तो दिखाई दे रहा था, लेकिन धुंध के कारण बजरी से पलटा ट्रक नजर नहीं आया। आगे चल रही छोटी गाड़ियों ने बजरी के पास से कट मार लिया, जिससे उन्हें लगा कि जाम खुल गया है। लेकिन उनका ट्रक बड़ा होने के कारण कट नहीं मार सका और अचानक बजरी पर चढ़ गया। उन्होंने समय रहते तेज ब्रेक लगाई, जिससे ट्रक पलटने से बच गया। फिलहाल पुलिस मौके पर हालात पर काबू पा चुकी है और यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि धुंध के मौसम में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।