अमृतसर में शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग:पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा, परिजनों को निकाला बाहर, कीमती सामान जला
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
अमृतसर के गिलवाली गेट के अधीन आने वाली गली ब्रह्मचारी में बुधवार देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सभी सामान जल गया। घटना के समय घर के अंदर 3 साल का बच्चा, 7 और 15 साल की बच्चियां और माता-पिता सो रहे थे। गली संकरी होने के बावजूद आस-पास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा तोड़कर परिवार को बाहर निकाला। पड़ोसी गौतम ने बताया कि अगर कुछ देर और हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सिलाई के लिए आए कीमती कपड़े जले इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था और बार-बार यही कह रहे थे कि “कोई हमारा सहारा बने, सबकुछ खत्म हो गया।” पीड़ित अजय शर्मा ने बताया कि वह टेलर। शादी के सीजन की वजह से घर में सिलाई के लिए आए कई सूट और कपड़े रखे हुए थे। सिलाई मशीन, कपड़े और सारा घरेलू सामान आग में जलकर राख हो गया। डेढ़ से से 2 लाख रुपए का नुकसान फायर ब्रिगेड को गली तंग होने के कारण पाइप अंदर ले जाने में मुश्किल हुई, लेकिन काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। परिवार के अनुसार लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अजय शर्मा ने कहा कि, जिस भी संस्था या व्यक्ति में इंसानियत हो, वह हमारी मदद करे। बच्चों सहित अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है।



