अमृतसर श्री अकाल-तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबानों की बैठक:धार्मिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा, संगत को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा

अमृतसर में आज श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय कार्यालय में पांच सिंह साहिबानों की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार, सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज कर रहे हैं। बैठक में सिख धर्म और संगत के महत्वपूर्ण धार्मिक और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस बैठक में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह, सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी केवल सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगिंदर सिंह, और श्री अकाल तख्त साहिब के पांच प्यारे ज्ञानी मंगल सिंह भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक का उद्देश्य पिछले समय से लंबित और उठाए गए धार्मिक मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त करना और आगामी फैसलों के लिए रणनीति तैयार करना है। पांच सिंह साहिबानों के अनुभव और ज्ञान से संगत को आध्यात्मिक और प्रशासनिक दृष्टि से सही दिशा देने की उम्मीद है। श्री अकाल तख्त साहिब सिख धर्म का सर्वोच्च धार्मिक केंद्र है, जहां से संगत के लिए महत्वपूर्ण आदेश और हुक्मनामा जारी किए जाते हैं। इसलिए इस बैठक की संगत और सिख समुदाय के लिए विशेष अहमियत है। बैठक में शामिल सभी जत्थेदार और ग्रंथी अपने-अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा कर रहे हैं। बैठक में धर्म, मर्यादा और सिख परंपरा से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हो रही है। बैठक के पश्चात लिए गए निर्णयों और सुझाए गए मार्गदर्शन को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि पूरे सिख समाज और संगत को जानकारी प्राप्त हो सके।