अमृतसर में आज SGPC की इंटरनल कमेटी की अहम बैठक:श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों संबंधी FIR पर होगी निर्णायक चर्चा

अमृतसर में SGPC की इंटरनल कमेटी की बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे SGPC मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में दर्ज की गई FIR के मामले पर विस्तृत चर्चा होगी। FIR श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को लेकर दर्ज की गई है, जिसके बाद SGPC ने तात्कालिक रूप से यह विशेष बैठक बुलाने का फैसला लिया है। सभी पदाधिकारियों को सूचना भेजी, धामी करेंगे बैठक की अध्यक्षता SGPC के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन के अनुसार, सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को बैठक की सूचना पहले ही भेज दी गई है। बैठक की अध्यक्षता SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी करेंगे। धार्मिक प्रभावों और कानूनी पहलुओं की समीक्षा मीटिंग में FIR की सभी धाराओं, उसके धार्मिक प्रभावों और कानूनी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, SGPC आगे इस मामले में क्या रुख अपनाएगी, क्या सरकार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, या फिर कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी, इस पर भी अहम निर्णय होने की संभावना है।