अमृतसर रैली में कैबिनेट मंत्री ने सुरक्षा पर भरोसा दिलाया:अमन अरोड़ा ने विपक्ष पर निशाना साधा, चुनावों में आप की जीत का दावा

आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा आज जंडियाला गुरु अमृतसर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा हालात, विपक्षी दलों पर आरोप और आने वाली ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रैली के बाद मीडिया से बातचीत में अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के माता-पिता, बच्चों और शिक्षकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आज के दिन में मिली धमकियों और अफवाहों के बीच उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क है और लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे प्रयासों को सख्ती से रोक रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। कांग्रेस-अकाली पर आरोप-उम्मीदवारों की कमी चुनावों की बात करते हुए अमन अरोड़ा ने दावा किया कि आने वाली ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी की भारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल के पास उम्मीदवारों की कमी है, इसलिए वे झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के 500 करोड़ विवाद पर हमला कांग्रेस में चल रहे 500 करोड़ रुपए के विवाद पर भी अरोड़ा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने खुद इस मामले में फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह पैसा कहां से आया और कहां गया। 500 करोड़ मिल जाएं तो पंजाब पर खर्च करेंगे—अरोड़ा उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में पैसों के बदले मुख्यमंत्री बनाना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने सुनील जाखड़ के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि 350 करोड़ रुपए देकर मुख्यमंत्री बनाया जाता है।अंत में तंज कसते हुए अरोड़ा ने कहा, अगर हमारे किसी मंत्री के पास 500 करोड़ रुपए आ भी जाएं, तो हम वह पैसा पंजाब की भलाई के लिए ही खर्च करेंगे।