अमृतसर से विधायक-जीवनजोत कौर का सिद्धू जोड़े पर तीखा हमला:रात को राजनीति छोड़ देते हैं और सुबह फिर राजनीति में सक्रिय हो जाते हैं

अमृतसर से आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर ने कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी पर तीखा निशाना साधा है।कहा सिद्धू जोड़े के बयान लगातार बदलते रहते हैं रात को राजनीति छोड़ देते हैं और सुबह फिर से सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने सिद्धू जोड़े पर सवाल उठाया कि पूरे कार्यकाल में सिद्धू जोड़े ने ऐसा कौन सा काम किया जो आम जनता के लिए उल्लेखनीय हो। विधायक ने सिद्धू जोड़े की राजनीतिक गतिविधियों और उनके स्थायित्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता अब उनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है। उनका यह बयान स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, विधायक जीवनजोत कौर ने आज क्षेत्रीय मंडी का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द समाधान दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य जनता की समस्याओं को उनके दरवाजे पर सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। दुकानदारों से बातचीत में समाधान का भरोसा जीवनजोत कौर ने मंडी में दुकानदारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी आम लोगों की आवाज को प्राथमिकता देती है और प्रशासन को भी इसके लिए सक्रिय बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर साझा करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरे के दौरान विधायक ने साफ किया कि उनकी नजरें केवल राजनीतिक बयानबाजी पर नहीं हैं, बल्कि आम जनता के हित में ठोस कदम उठाने पर हैं। उनका मानना है कि स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान से ही राजनीति में विश्वास और जनता का भरोसा मजबूत होता है।