अमृतसर के वडाला भिटेवड़ गांव में फायरिंग:एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
अमृतसर के वडाला भिटेवड़ गांव में हई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, रात के समय गांव का ही रहने वाला डेविड अपने करीब 20–25 साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और अचानक दिलबाग सिंह पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही दिलबाग सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और गंभीर रूप से घायल दिलबाग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित दिलबाग सिंह के परिजनों ने बताया कि वे घर में आराम कर रहे थे कि अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। बाहर निकलकर देखा तो दिलबाग सिंह खून में लथपथ पड़े थे।परिवार का कहना है कि दो गोलियां उनके कंधे में लगी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार का आरोप: रंजिश के चलते निशाना बनाया गया परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही डेविड और कुछ अन्य लोग लंबे समय से गांव में अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। आरोप है कि दिलबाग सिंह ने इन लोगों की हरकतों का विरोध किया था और इसी रंजिश के चलते उन्हें निशाना बनाया गया। आरोपितों की तलाश जारी ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि पहली नजर में मामला रंजिश से जुड़ा लग रहा है, लेकिन असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश जारी है। गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में बढ़ रही गुंडागर्दी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।



