अमृतसर लुहारका रोड फायरिंग मामले में FIR दर्ज:पीड़ित परिवार ने न्याय मांगा, आज कांग्रेस नेता दिनेश बस्सी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
अमृतसर के लुहारका रोड इलाके में हुई फायरिंग की घटना को लेकर अब पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। स्कूली बच्चों के बीच हुई मामूली लड़ाई के बाद हुए इस विवाद में एक युवक को गोली लग गई थी, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए FIR दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दर्ज की गई FIR में कई लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इस FIR में पूर्व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी के बेटे का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। खुलेआम फायरिंग गंभीर अपराध, अब तक गिरफ्तारी नहीं इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की । पीड़ित परिवार के सदस्य ओंकार सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच हुए छोटे से झगड़े को आधार बनाकर खुलेआम फायरिंग करना बेहद गंभीर अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है। ओंकार सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और FIR में नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े CCTV फुटेज भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता दिनेश बस्सी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं



