अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई:पाकिस्तानी हैंडलर्स से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, हेरोइन और आइस ड्रग बरामद

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तानी हैंडल्स से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 4.75 किलो हेरोइन, 1 किलो मेथामफेटामाइन (आइस ड्रग) तथा 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल बरामद की। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नशीले पदार्थ पाकिस्तान से तस्करी के जरिए भारत लाए जा रहे थे। इन्हें पंजाब में सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देशित स्थानीय मॉड्यूल के जरिए वितरित किया जा रहा था। अमृतसर और गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्र तस्करी का मुख्य मार्ग बने हुए थे। अमृतसर और गुरदासपुर बने तस्करी मार्ग पुलिस ने बताया कि पहले जसबीर और जसपाल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए अनमोल, हरपिंदर और तरुण को पकड़ लिया गया। अंत में दविंदर और मनदीप की गिरफ्तारी के बाद 1 किलो आइस ड्रग भी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, जसबीर और अन्य कई आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी से संबंधित मामले दर्ज हैं। एक आरोपी दुबई से लौटा, हवाला किया जाता था कमिश्नर भुल्लर ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों में से एक लगभग डेढ़ साल पहले दुबई से लौटा था, जहां उसका पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क हुआ। सारी तस्करी और हवाला रकम का लेन-देन दुबई के माध्यम से होता था। उन्होंने कहा कि आइस ड्रग का इस्तेमाल करके और हेरोइन बनाने की योजना भी बनाई जा रही थी। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया और कहा कि जांच अभी जारी है। आने वाले दिनों में और अहम खुलासे हो सकते हैं।