अमृतसर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई:4 पिस्टल, 24 कारतूस, 1 किलो अफीम और हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल सेल ग्रामीण की टीम ने 4 पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस, 1 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह उर्फ जोबन पुत्र अवतार सिंह और जसकरण सिंह पुत्र बूटा सिंह, दोनों निवासी गांव जोंस मुहार, थाना अजनाला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी और अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल थे। स्पेशल सेल ने की कार्रवाई पुलिस कप्तान अमृतसर ग्रामीण सुहेल मीर ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम गांव बोपाराए बाज सिंह के पास नए बन रहे पुल के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव खुरमानिया की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू कर लिया। एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज इस संबंध में थाना लोपोके में एफआईआर नंबर 331 एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है और जांच में सामने आने वाले अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।