अमृतसर डीसी-दफ्तर बाहर आज विशाल धरना:अमृतपाल सिंह की पैरोल रिजेक्ट होने पर पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाए
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
अमृतसर में आज बड़े पैमाने पर राजनीतिक विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यह प्रदर्शन पंजाब सरकार द्वारा सांसद अमृतपाल सिंह की पैरोल अर्जी रिजेक्ट किए जाने के खिलाफ आयोजित किया गया है। अमृतपाल सिंह के पिता, तरसेम सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर पैरोल देने से इनकार कर रही है और कानून-व्यवस्था का हवाला देकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। अमृतसर में विरोध प्रदर्शन रंजीत एवेन्यू से शुरू होकर डीसी कार्यालय के बाहर विशाल धरना दिया जाएगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कदम लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। सांसद अमृतपाल सिंह पर NSA (National Security Act) के तहत केस दर्ज है, लेकिन पैरोल देने या न देने का पूरा अधिकार पंजाब सरकार के पास ही है। पंजाब की जनता अन्याय और दबाव को सहन नहीं करेगी नेताओं का आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर यह निर्णय लिया है ताकि सांसद जनता के बीच अपनी आवाज न उठा सकें और उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके। धरने और रोष मार्च में बड़ी संख्या में नौजवान, महिला विंग और विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हैं। सरकार को स्पष्ट संदेश जाएगा कि पंजाब की जनता अन्याय और दबाव को सहन नहीं करेगी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। तरसेम सिंह का कहना है कि इस प्रदर्शन का सीधा संबंध हाईकोर्ट में दायर याचिका और सांसद अमृतपाल सिंह की संसद में भागीदारी से जुड़ा है। सांसद ने मानसून सत्र में शामिल होने की मंजूरी मांगी थी, जो 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चल रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से पैरोल न मिलने के कारण आज जनता और समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।



