अमृतसर में NSG का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण:कमिश्नर ने टीम की पहल की सराहना की और श्री दरबार साहिब का पवित्र चिन्ह भेंट किया

अमृतसर पुलिस की क्षमताओं को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की एक टीम ने अमृतसर का दौरा किया, जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस दौरान अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर दविंदरजीत सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस जवानों को आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किए जाने की इस पहल की सराहना की। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे सत्र पुलिस बल की तकनीकी दक्षता बढ़ाने और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। कहा कि अमृतसर जैसे संवेदनशील सीमा क्षेत्र में पुलिस कर्मियों का आधुनिक परिस्थितियों के अनुरूप प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस कर्मियों को आधुनिक ऑपरेशंस और हाई-रिस्क स्थितियों पर प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ग्राउंड-लेवल ऑपरेशंस, हाई-रिस्क स्थितियों में प्रतिक्रिया, आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आधुनिक हथियारों तथा उपकरणों के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कमिश्नर ने कहा कि यह विशेष प्रशिक्षण अमृतसर पुलिस को भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक तैयार करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि तकनीकी ज्ञान और रणनीतियां गंभीर परिस्थितियों से निपटने में जवानों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होंगी। NSG टीम का धन्यवाद किया कार्यक्रम के समापन पर कमिश्नर ने NSG टीम का धन्यवाद किया और उन्हें श्री हरमंदिर साहिब का पवित्र चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे और सभी ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।