अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने 4 किलो हेरोइन पकड़ा:तीन तस्कर काबू; पिस्तौल-5 कारतूस व 3.90 लाख ड्रग मनी बरामद
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विदेश में बैठे तस्करों से जुड़े एक ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल मैगजीन सहित, 5 जिंदा कारतूस और 3 लाख 90 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक पर तेजी से कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क को ट्रैक किया गया था। पुख्ता सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। तार विदेश में बैठे हैंडलर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लाखा से जुड़े प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस ड्रग मॉड्यूल के तार विदेश में बैठे हैंडलर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लाखा से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, इस पूरे नेटवर्क में केंद्रीय जेल में बंद उसका सहयोगी दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों भी अहम भूमिका निभा रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जेल के अंदर से नेटवर्क कैसे संचालित किया जा रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, पूछताछ जारी इस मामले में थाना एसएसओसी अमृतसर में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पंजाब पुलिस ने साफ किया है कि राज्य में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। ड्रग तस्करों और उनके नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।



