पाकिस्तानी-गैंगस्टर भट्टी ने सिरसा थाने ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली:ऑडियो जारी किया, कहा-लॉरेंस ने मेरे देश पाकिस्तान पर बुरी नजर रखी
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने हरियाणा के सिरसा जिले में महिला थाने पर ग्रेनेड फेंकने का दावा किया है। यह घटना 27-28 नवंबर 2025 की है, जब थाने के बाहर विस्फोटक फेंका गया और पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। अब शहजाद भट्टी ने नया ऑडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा है। उसने लॉरेंस को देश का गद्दार बताया है और कहा है कि लॉरेंस से बदला लेने के लिए उसने ये हमला करवाया। भट्टी ने नया ऑडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा



