चार साहिबजादों की शहादत को नमन:भाजपा नेता अक्षय शर्मा ने 30 फ्री बसों को दिखाई हरी झंडी; प्रतिदिन 27 तक चलेगी सेवा

चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की लासानी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री बस सेवा का आज सुबह शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उत्तरी हलके से पहला जत्था श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना हुआ। भाजपा नेता अक्षय शर्मा ने सेवाभाव के साथ श्रद्धालुओं से भरी 30 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह निशुल्क बस सेवा आज से 27 दिसंबर तक चलाई जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग जत्थे श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचेंगे, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु शहीदी सभा में शामिल हो सकें। आयोजकों ने बताया कि बसों में बैठने की समुचित व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा और समयबद्ध संचालन का विशेष ध्यान रखा गया है। शहादत मानवता के लिए प्रेरणा: अक्षय शर्मा इस अवसर पर भाजपा नेता अक्षय शर्मा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत केवल सिख इतिहास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे मानव समाज के लिए त्याग, साहस और धर्म की रक्षा का अमर संदेश देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फ्री बस सेवा के माध्यम से संगत को शहीदी स्थलों के दर्शन का अवसर देना एक पुण्य कार्य है। यात्रा के दौरान इतिहास की जानकारी भी दी जाएगी अक्षय शर्मा ने आगे बताया कि यात्रा के दौरान इतिहास के जानकारों द्वारा श्रद्धालुओं को साहिबजादों की शहादत से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है, ताकि विशेष रूप से युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा ले सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय सेवादार, भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे। संगत में इस सेवा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की गई।