अमृतसर में मदद मांगने थाने पहुंचे युवक की धुनाई:पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप; अधिकारी बोले- नशे में था
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
अमृतसर जिला पुलिस पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। एक युवक ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि वह बीती रात रंजीत एवेन्यू इलाके में कुछ व्यक्तियों की छेड़छाड़ से बचने के लिए थाने मदद लेने गया था, लेकिन वहां उल्टा उसी के साथ मारपीट की गई। युवक के अनुसार, थाने पहुंचते ही पुलिस मुलाजिमों ने उससे बदसलूकी की, गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और जब उसने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसका फोन छीनकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित ने दावा किया कि उसे बुरी तरह पीटा गया और छोड़ते वक्त एक कर्मी ने कहा कि आज तैनू अस्सी तेरा बर्थडे गिफ्ट दिता, जबकि उसका जन्मदिन भी नहीं था। समाजसेवक ने की घटना की निंदा पीड़ित का कहना है कि सुरक्षा मांगना ही उसके लिए मुसीबत बन गया। समाजसेवक वरुण सरीन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति मदद मांगने थाने जाता है और वहां उसके साथ ही ज्यादती हो जाए, तो यह बेहद चिंताजनक है। पुलिस ने आरोपों को किया खारिज उधर, पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित के सभी आरोपों को झूठा बताया है। पुलिस का कहना है कि युवक नशे में धुत होकर थाने पहुंचा था और वहां पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने लगा। जब उसे समझाया गया, तो वह खुद ही पुलिस कर्मचारी पर हाथापाई करने लगा। बैरिकेड से टकराने से लगी चोटें पुलिस के अनुसार, युवक को लगी चोटें थाने के बाहर लगे बैरिकेड से टकराने के कारण हैं, न कि किसी मारपीट के चलते। फिलहाल मामला आरोप और पलट आरोपों के बीच उलझा हुआ है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मामले की जांच किस तरह आगे बढ़ाता है और सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है।



