अमृतसर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन:इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़; 4 किलो आइस ड्रग और 1 किलो हेरोइन बरामद
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
अमृतसर पुलिस ने युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हैंडलरों से जुड़े एक संगठित ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 4.083 किलो आइस (मेथामफेटामाइन) और 1.032 किलो हेरोइन बरामद की है। साथ ही नेटवर्क से जुड़े तीन प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह ड्रग नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे विदेशी हैंडलरों के इशारे पर संचालित किया जा रहा था। तस्कर लगातार वॉट्सऐप और वर्चुअल नंबर बदलकर पुलिस की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्करों का पूरा मॉड्यूल ध्वस्त कर दिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में शामिल हैं— पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, मोटरसाइकिल, एक्टिवा और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के बाद थाना गेट हकीमा और थाना छेहरटा में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े बाकी कड़ियों को भी जल्द उजागर किया जाएगा।



