अमृतसर के वेरका बाईपास पर मुठभेड़:फायरिंग में बदमाश घायल, रंगदारी नेटवर्क से जुड़े तार, पुलिस कमिश्नर करेंगे खुलासा

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। यह एनकाउंटर अमृतसर के वेरका बाईपास इलाके में हुआ, जहां पुलिस और आरोपी के बीच गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, थाना सदर क्षेत्र की पुलिस को आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। मौके से उसे काबू कर लिया गया और तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई। रंगदारी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं तार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल आरोपी हाल ही में हुई रंगदारी मांगने की घटनाओं से जुड़ा हो सकता है। पूछताछ के दौरान उसके गैंगस्टर नेटवर्क और अन्य साथियों को लेकर अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पुलिस कमिश्नर देंगे आधिकारिक बयान फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर आज दोपहर बाद मीडिया को इस एनकाउंटर से जुड़ी विस्तृत जानकारी देंगे। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।