अमृतसर के गांव माहल में सड़क हादसा:तेज-रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर मारी; मौके पर मौत, CCTV में घटना कैद

पंजाब के अमृतसर के गांव माहल में मंगलवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना अचानक और तेज था कि बुजुर्ग को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजकुमार साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और पास ही रहने वाले जसपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घटना के समय वहीं पास में बैठे थे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग साइकिल पर आ रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोर से टक्कर मार दी और सड़क पर पटक दिया। हादसा इतना भीषण कि बुजुर्ग ने तुरंत दम तोड़ दिया जसपाल सिंह के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक काले गांव का रहने वाला था और उसकी उम्र करीब 70 साल के आसपास थी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को उठाकर नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद तुरंत स्थल का निरीक्षण किया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें हादसा साफ तौर पर कैद हुआ है। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा हादसा पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। अधिकारियों ने कहा कि फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है, उसे पूरी प्रक्रिया के तहत अमल में लाया जाएगा।