अमृतसर में परिवार को बनाया बंधक:खुद को पुलिसकर्मी बता घर में घुसे बदमाश, सोना और कैश लूटा

अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु इलाके में आज (मंगलवार) तड़के एक लूट की वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात लुटेरों ने एक रिहायशी घर को निशाना बनाते हुए पूरे परिवार को बंधक बना लिया और सोने के गहने व कैश लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे 7 से 8 युवक एक साथ घर में जबरन दाखिल हुए। घर में घुसते ही लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, जिससे परिवार को शुरुआत में किसी तरह का शक नहीं हुआ। इसके बाद आरोपियों ने अचानक परिवार के सदस्यों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। परिवार को कमरे में बंद कर गहने-नकदी लूटी घर की मालकिन जसबीर कौर ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें और उनके परिवार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद आरोपी पूरे घर में बेखौफ होकर घूमते रहे और अलमारियों, सहित अन्य जगहों की तलाशी ली। इस दौरान लुटेरे घर से सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। कुछ समय बाद पीड़ित परिवार ने किसी तरह खुद को कमरे से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जंडियाला गुरु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की पहचान और उनके फरार होने के रास्तों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।