अमृतसर AAP मजीठा इंचार्ज तलबीर ने सुखबीर बादल पर निशाना-साधा:झूठे बयान और कमजोर उम्मीदवारों का किया खुलासा, AAP की जीत का दावा

अमृतसर के मजीठा से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अकाली दल और उसके अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर तीखे आरोप लगाए। गिल ने कहा कि कल सुखबीर बादल मजीठा दौरे पर आए और हमेशा की तरह उन्होंने घटिया भाषा का इस्तेमाल किया, जो मजीठा के लोगों के लिए अपमानजनक है। तलबीर गिल ने अकाली दल पर आरोप लगाया कि गनीव कौर के धक्के वाले बयान पूरी तरह झूठ और भ्रामक हैं। उनका कहना था कि अकाली दल मुद्दों की कमी को छुपाने के लिए झूठे विवाद खड़ा कर जनता का ध्यान असली समस्याओं से हटा रहा है। गिल ने दावा किया कि इस चुनाव में अकाली दल को मजीठा में मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई SGPC के मुलाजिमों को नौकरी से निकालने की धमकी देकर जबरदस्ती टिकट दी जा रही है। यह अकाली दल की आंतरिक कमजोरी और संगठन में असंतोष का साफ संकेत है। 2007-2017: अकाली दल पर भारी लूट और विलासिता का आरोप उन्होंने बताया कि सुखबीर बादल का मजीठा दौरा इसी असंतोष और पार्टी की डूबती नैया का परिणाम है। गिल ने कहा कि 2007 से 2017 तक अकाली दल ने भारी लूट की और बादल परिवार ने विलासिता में कोठिया और संपत्ति बनाई। अकाल तख्त और 328 स्वरूपों पर अकाली दल पर घेरा तलबीर गिल ने अकाल तख्त से जुड़े मामलों, 328 स्वरूपों और गलत प्रथाओं पर भी अकाली दल को घेरा। उनका कहना था कि उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई और ये मुद्दे आज भी जनता के सामने हैं। गिल ने यह भी कहा कि 75 प्रतिशत अकाली कार्यकर्ता सुखबीर बादल को अध्यक्ष नहीं मानते और कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। अंत में उन्होंने भरोसा दिलाया कि मजीठा इस बार इतिहास रचेगा और आम आदमी पार्टी जिला परिषद और ब्लॉक चुनावों में भारी जीत दर्ज करेगी।