अमृतसर और तरनतारन में डाक सेवाओं का समय बदला:डाक विभाग ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

डाक विभाग द्वारा लोगों को बेहतर, सरल और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अपनी कार्यप्रणाली में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर और तरनतारन डाक मंडल के अंतर्गत आने वाले डाकघरों में डाक बुकिंग के समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवीण प्रसून अधीक्षक डाकघर (मुख्यालय), अमृतसर डाक मंडल ने बताया कि अब अमृतसर शहर के सभी डाकघरों में डाक बुकिंग का समय पहले की तुलना में बढ़ा दिया गया है। पहले जहां डाक बुकिंग का समय प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक था, उसे अब बढ़ाकर प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक कर दिया गया है, जिससे आम लोगों को अतिरिक्त समय मिल सके और वे आसानी से डाक सेवाओं का लाभ उठा सकें। अमृतसर मुख्य डाकघर में रात 8 बजे तक बुकिंग सुविधा उन्होंने आगे बताया कि लोगों की अधिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृतसर मुख्य डाकघर में डाक बुकिंग का समय और भी विस्तारित किया गया है। अब अमृतसर मुख्य डाकघर में डाक बुकिंग की सुविधा प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, शहर से बाहर स्थित उप-डाकघरों और ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में भी डाक बुकिंग के समय में बदलाव किया गया है। इन डाकघरों में अब डाक बुकिंग की सुविधा प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक दी जाएगी। तरनतारन में भी अमृतसर जैसी ही नई समय-सारिणी लागू डाक विभाग द्वारा किए गए ये सभी परिवर्तन लोगों को अधिक सुविधाजनक और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किए गए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि अमृतसर में लागू की गई यही डाक बुकिंग समय-सारिणी तरनतारन जिले के सभी डाकघरों में भी समान रूप से लागू रहेगी।