अमृतसर के एक ही परिवार की तीन-महिलाओं ने रचा इतिहास:मां, बेटी और सास को अलग-अलग श्रेणियों में पहनाया गया ताज
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
यूएमबी एलाइट मिसेज इंडिया 2025 में इतिहास रचते हुए एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने अलग-अलग श्रेणियों में जीत हासिल की। प्रतियोगिता की विनर सेहर ओम प्रकाश, फर्स्ट रनरअप गीतांजलि ओम प्रकाश और डायरेक्टर्स चॉइस अवॉर्ड विजेता मोनिका उप्पल अवॉर्ड जीतने के बाद अमृतसर पहुंचीं। इस अवसर पर शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां तीनों ने मीडिया से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा किए। यूएमबी मिसेज इंडिया 2025 की विनर सेहर ओम प्रकाश ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान कई चरणों में टास्क और फाइनल राउंड में प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मंच की सबसे खास बात यह रही कि इसमें उनकी मां और सास ने भी उनके साथ भाग लिया, जो उनके लिए गर्व का विषय है। सेहर ने कहा कि यूएमबी प्लेटफॉर्म ने उन्हें आत्मविश्वास, पहचान और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। फर्स्ट रनरअप गीतांजलि ओम प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में उनकी बहू और उसकी मां का एक साथ हिस्सा लेना सभी के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि अक्सर एक उम्र के बाद महिलाओं में आत्मविश्वास कम होने लगता है, लेकिन यूएमबी की ट्रेनिंग और मार्गदर्शन ने उनकी सोच बदल दी। आज वे खुद को पहले से ज्यादा सशक्त महसूस कर रही हैं। डायरेक्टर्स चॉइस मिसेज इंडिया 2025 बनीं मोनिका उप्पल ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ने और सास-बहू के रिश्तों में समझ और सम्मान बनाए रखने का संदेश दिया। तीनों विजेताओं की यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के लिए भी एक मिसाल बनकर सामने आई है।



