अमृतसर में टिप्पर ने यात्रियों से भरी-बस को टक्कर मारी:ड्राइवर और 14 वर्षीय लड़के की मौत, कई यात्री घायल भी हुए
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
अमृतसर के कथूनंगल इलाके के पास एक भयावह सड़क हादसा सामने आया है। गुरदासपुर से अमृतसर आ रही यात्रियों से भरी निजी बस को तेज रफ्तार टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया और अंदर बैठी कई सीटें ऊपर की ओर उखड़ गईं। हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा 14 साल के एक लड़के की भी उपचार दौरान मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। घायल यात्रियों के अनुसार, हादसा कथूनंगल के पास उस समय हुआ जब टिप्पर तेज रफ्तार में बस की ओर आया और सीधे टकरा गया। हादसे के बाद बस में सवार लोग चीख-पुकार करते हुए बाहर निकले। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल सवारियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पूरा ढांचा हिल गया और सीटें ऊपर उठ गईं। कई यात्रियों के मुताबिक, उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ और कुछ सेकेंड में बस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना कथूनंगल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने टिप्पर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टिप्पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।



