अमृतसर में बहन और मामी पर हमला:कपड़ों के विवाद से मामला पुलिस तक पहुंचा; थाने के बाहर दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
पंजाब के अमृतसर जिले के हरीपुरा इलाके में कपड़ों को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते बढ़ गया और मामला थाने तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत दो बहनों के बीच कपड़ों को लेकर हुई थी। शुरू में बस कहासुनी हुई, लेकिन जल्दी ही मामला हाथापाई और गाली‑गलौच तक पहुंच गया। पीड़िता भावना ने बताया कि बहन के बॉयफ्रेंड ने राजीनामा के लिए उन्हें अपने घर बुलाया था। भावना अपनी मामी के साथ वहां गईं। घर पहुंचते ही बहन और उसके बॉयफ्रेंड ने करीब 15‑20 लड़कों को बुलाकर भावना और उनकी मामी पर हमला करवा दिया। थाने के बाहर भी झगड़ा और धक्का‑मुक्की, माहौल तनावपूर्ण पीड़िता ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया था और पहले से मौजूद युवकों ने उन पर हमला किया। इस दौरान दोनों को चोटें आईं। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। थाने के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली‑गलौच और धक्का‑मुक्की हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भावना ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है और कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिले।



