धार्मिक सजा पूरी करने के बाद वल्टोहा अकाल तख्त पहुंचे:अकाली दल नेता ने कड़ाह प्रसाद भेंट किया, बोले- आदेशों का किया गया पालन
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
अकाली दल नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गई धार्मिक सजा पूरी कर ली है। सजा पूरी करने के बाद वह आज (शुक्रवार को) अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब में हाजिर हुए। पांच सिंह साहिबानों के आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने निर्धारित धार्मिक तनख्वाह पूरी की, जिसके उपरांत श्री अकाल तख्त साहिब ने उन्हें सुधार का प्रमाण पत्र जारी किया। मीडिया से बात करते हुए विरसा सिंह वल्टोहा ने बताया कि उन्होंने गुरु हरगोबिंद साहिब जी के तख्त से पांच सिंह साहिबानों द्वारा दी गई धार्मिक तनख्वाह को पूरी निष्ठा और सम्मान के साथ निभाया है। उन्होंने आदेशों के अनुसार कड़ाह प्रसाद भेंट किया, गोलक में माया अर्पित की और श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करवाई। वल्टोहा बोले- गुरु मर्यादा के अनुसार जीवन यापन करेंगे वल्टोहा के अनुसार, सजा पूरी होने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब ने उन्हें लिखित रूप में क्षमा दाताओं की अरदास का पत्र सौंपा। श्री अकाल तख्त सचिव ने संगत के नाम एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा सुधार के लिए लगाई गई तनख्वाह पूरी हो चुकी है और पंथक मर्यादा के अनुसार उनकी विधिवत अरदास भी संपन्न हो गई है। उन्होंने सतगुरुओं का धन्यवाद करते हुए गुरु रामदास और गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में अरदास की। वल्टोहा ने कहा कि उन्हें आने वाले जीवन में गुरु साहिबानों द्वारा बख्शी गई मर्यादा के अनुसार जीवन व्यतीत करने की शक्ति मिलती रहे। उन्होंने इस समय को आत्मिक चिंतन और सुधार का बताया, जिससे सीख लेकर वह भविष्य में गुरु मर्यादा के अनुसार जीवन यापन करेंगे।



