अमृतसर में सब्जी विक्रेता का आरोप:ASI ने सब्जी ली, पैसे मांगने पर गाली-गलौज और धमकी देने लगा

पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर एक सब्जी विक्रेता ने एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसकी एक पुलिस एएसआई के साथ तीखी बहस हुई, जिसके बाद उसने अपने साथ हुई पूरी घटना सार्वजनिक की। सब्जी विक्रेता के अनुसार, संबंधित एएसआई पिछले करीब एक साल से उससे बिना पैसे दिए मुफ्त सब्जी ले रहा था। वह लंबे समय तक यह सब सहता रहा, लेकिन जब आज उसने पहली बार सब्जी के पैसे मांगे, तो एएसआई भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसे और उसके माता-पिता को अपशब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई। वीडियो बनाने पर बढ़ा दबाव, उल्टे आरोप लगाए सब्जी विक्रेता ने बताया कि जब उसने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो एएसआई ने उस पर और दबाव बनाना शुरू कर दिया और उल्टा उसी पर गालियां देने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि इलाके के कई रेहड़ी-पटरी वालों को ऐसे ही परेशान किया जाता है। रेहड़ी-पटरी वालों को परेशान करने का आरोप पीड़ित ने आरोप लगाया कि छोटे दुकानदार और सब्जी विक्रेता पुलिस के डर से अक्सर चुप रहते हैं और भ्रष्टाचार का शिकार होते हैं। उसने कहा कि आज हिम्मत करके उसने अपनी आवाज उठाई है। सब्जी विक्रेता ने पुलिस कमिश्नर से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसका कहना है कि ऐसे भ्रष्ट और दबंग अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम लोगों को इंसाफ मिल सके। उसने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। पीड़ित का दावा है कि उसके पास वीडियो सबूत मौजूद हैं और वह उन्हें जांच अधिकारियों के सामने पेश करेगा। अंत में उसने मांग की कि आरोपी एएसआई को तुरंत सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।