विरसा सिंह वल्टोहा ने गोल्डन-टेंपल में पूरी की सजा:अकाल तख्त की पंथक मर्यादा का पालन सिख समाज में अनुशासन बढ़ाएगा

सिख धर्म के सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से 5 सिख शख्सियतों को सुनाई गई धार्मिक सजा का क्रम पूरा हो चुका है। अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने आज अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में अपनी सजा का अंतिम दिन पूरा किया । वल्टोहा ने सजा के दौरान जूठे बर्तन मांजे और जोड़ों यानी जूते-चप्पलों की सफाई की। अन्य सजा प्राप्त व्यक्तियों में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी के VC करमजीत सिंह, निरवैर खालसा जत्था UK के भाई हरिंदर सिंह, अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह और पंजाब भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह शामिल हैं। श्री अकाल तख्त साहिब ने स्पष्ट किया कि पंथक मर्यादा का पालन सभी के लिए अनिवार्य है और किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत बयान, अपमान या अनादर सख्त वर्जित है। यह सजा सिख समाज में अनुशासन, श्रद्धा और गुरमति के अनुसार जीवन जीने की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से दी गई है। जानिए, किसे क्यों सजा दी गई...