विश्व एड्स दिवस पर अमृतसर में जागरूकता मार्च:विधायक जीवनजोत कौर और दीप दिव्य संस्था ने लोगों को किया जागरूक

अमृतसर में 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज अमृतसर के कंपनी बाग में स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्था दीप दिव्य के सहयोग से एक जागरूकता मार्च निकाला गया। विधायक जीवनजोत कौर की अगुवाई में निकाला गया यह मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुज़रा। इस संस्था के वालंटियर्स, स्वास्थ्य विभाग की टीम और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।मार्च के दौरान लोगों को एड्स के संक्रमण, बचाव और जागरूक रहने के संदेश दिए गए। वक्ताओं ने कहा कि बीमारी को छिपाने की बजाय समय पर जांच और उपचार से भारी नुकसान से बचा जा सकता है। इस मौके पर विधायक जीवनजोत कौर और ASI कपिल शर्मा ने कहा कि एड्स के फैलने के प्रमुख कारणों में नशा करने वाले युवाओं द्वारा एक ही सिरिंज का इस्तेमाल, असुरक्षित यौन संबंध, गर्भवती मां से बच्चे में संक्रमण और संक्रमित खून चढ़ाना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है। विधायक जीवनजोत कौर ने कहा—“हम लोगों से अपील करते हैं कि बीमारी को छिपाने के बजाय जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि देश को एड्स जैसी बीमारी से मुक्त किया जा सके।” दीप दिव्य संस्था के सदस्यों ने भी लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।